प्राचीन काल में महिषासुर नाम का एक दैत्य था उसने समस्त राजाओ को हराकर पृथ्वी और पाताल पर अधिकार कर लिया । स्वर्ग पर अधिकार करने के लिये उसने देवताओ पर चढाई कर दि । देवताओ ने अपनी रक्षा के लिए भगवान विष्णु और भगवान शंकर की स्तुति की । उनकी स्तुति से भगवान श्ंाकर और भगवान विष्णु जी प्रसन्न हुए । उनके शरीर से एक तेज पुंज निकला , जिसने महालक्ष्मी का रूप धारण कर लिया इन्ही महालक्ष्मी ने महिषासुर दैत्य को युद्ध में परास्त कर देवताओ के कष्टो को दूर किया ।