मेष राशि से च, चू, चे. ला, ली, लू, ले, लो, अ, आ , अक्षर पर नाम निकालते हैं | मेष का स्वामी मंगल माना जाता हैं | इस राशी वालो को लाल और सफेद रंग शुभ माने जाते हैं | इस राशी का शुभ रत्न मूंगा होता हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
साल 2016 में मेष राशि के जातको को आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इस साल आर्थिक लाभ पूरी तरह आपके द्वारा की गई मेहनत पर निर्भर करेगा। बिना सोचे-समझें पैसों का निवेश करने से बचना चाहिए। क्योंकि साल 2016 में आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं इसलिए जितना हो सके पैसा बचाने पर ध्यान देना चाहिए, फिजूल खर्च से बचने का प्रयास करना चाहिए। मेष राशि के जातको को साल के दूसरे पखवाड़े यानि अगस्त के बाद कुछ सफलता मिल सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार और पूजी में वृद्धि की संभावना भी है। आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं, साथ ही कोई नया कारोबार शुरू करने का भी प्रोग्राम बन सकता है।
शिक्षा और करियर
वर्ष 2016 में मेष राशि के छात्रों को सफलता मिलने के पूर्ण आसार हैं। इस साल दी गई परीक्षाओं का परिणाम हितकारी होगा। टीचर और दोस्तों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
नौकरीपेशा जातको के लिए साल 2016 अच्छा साबित हो सकता है। कार्यस्थल पर आपका व्यवहार आपकी सफलता में अहम रोल प्ले कर सकता है। कला और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को अवश्य लाभ होगा। इस साल सफलता पाने के लिए परिश्रम भी करना होगा ।
परिवार
मेष राशि के जातको को वर्ष 2016 में पारिवारिक स्तर पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मुश्किल समय में अपने गुस्से पर कंट्रोल ना करने के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं। दांपत्य जीवन में सुख के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी एक दूसरे को समझें, ऐसा ना करना आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है।
इस साल संतान पक्ष से भी मेष राशि के जातको को परेशान होना पड़ सकता है। पिता और भाइयों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। हालांकि वर्ष 2016 में माता के साथ रिश्ते मजबूत होने की संभावना है, परेशानी में आपकी मदद के लिए मां आगे आ सकती हैं ।
प्यार और रिश्ते
मेष राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। मेष राशि के जो लोग किसी प्रेमी या प्रेमिका की तलाश में हैं उनकी तलाश पूरी होगी। प्रेम संबंधों को इस साल सफलता मिलने की संभावना है। प्रेम विवाह करने के भी योग हैं।
अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते आने की संभावना है। इस वर्ष के अंत तक आपके सच्चे और अच्छे साथी को पाने की तलाश खत्म हो सकती है ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में मेष राशि के जातको को स्वास्थ्य के प्रति बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। कुछेक छोटी-मोटी समस्याओं के अतिरिक्त किसी बड़ी बीमारी के योग नहीं हैं। मौसमी बीमारियों और बारिश से होने वाली बीमारियों से अवश्य परेशानी हो सकती है। लाइफ स्टाइल से जुड़े रोग हो सकते हैं, इनसे बचकर रहने का प्रयास करना चाहिए। मेष राशि के जातको को बारिश और बदलते मौसम से सावधान रहने की जरूरत है ।
वर्षफल
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक़ आपके लिए यह वर्ष मिला-जुला परिणाम देने वाला है। गृहस्थ जीवन को लेकर कुछ तनाव हो सकता है, हालाँकि पेशेवर ज़िन्दगी में सफलता आपके क़दमों को चूमेगी। लेकिन आपको ज़्यादा उत्साहित होने की ज़रूरत नहीें हैं, ख़ुशियाँ धीरे-धीरे ही मिलेंगी। यदि क़ारोबारियों की बात करें, तो इस समय किसी भी प्रकार का निवेश न करना ही ठीक होगा ।
|
|
वृषभ राशि से ई, उ,ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ,वं से नाम निकालते हैं | वृषभ का राशि स्वामी शुक्र हैं | इस राशिवालों को शुक्रवार, बुधवार,शुभ दिन होते हैं | इसका भाग्यशाली रंग नीला सफेद होता हैं | वृषभ का शुभ रत्न हिरा होता हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
धन के मामले में वृषभ राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 बहुत ही अच्छा साबित होगा। पूरे वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है। आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं। निवेश किए हुए धन का लाभ मिलेगा। शेयर बाजार या प्रोपर्टी में पैसा लगाने के लिए यह साल उत्तम है। फिजूलखर्ची पर कंट्रोल कर आप अपनी सेविंग्स और फायदे को बढ़ा सकते हैं ।
शिक्षा और करियर
वृषभ राशि के जातकों के लिए कॅरियर के लिहाज से वर्ष 2016 चिंताजनक हो सकता है। इस साल प्रमोशन पाने की राह में कई अड़चने आ सकती हैं। कार्यस्थल पर कोई आप पर गलत आरोप लगा सकता है। अपने सहकर्मियों से किसी प्रकार का बैर मोल ना लें, अन्यथा आपको आने वाले समय में परेशानी हो सकती है। सीनियर्स के साथ भी अपने बर्ताव को संतुलित रखने का प्रयास करें। सरकारी नौकरी वाले जातको को इस साल अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए। जिन जातको को अभी तक नौकरी नहीं मिली है उन्हें थोड़ा और धैर्य रखना चाहिए।
वृषभ राशि के छात्रों के लिए यह साल कड़ी मेहनत का समय है। इस साल की गई मेहनत का फल हो सकता है देर से मिले लेकिन मिलेगा अवश्य। प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम के लिए कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है ।
परिवार
वृषभ राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 में पारिवारिक स्तर पर अधिक परेशान नहीं होना होगा। परिवार में सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा। संतान पक्ष से खुशियां हासिल हो सकती हैं। वर्ष का कुछ समय अनावश्यक गृह-क्लेश में गुजर सकता है लेकिन यह समय बहुत छोटा होगा और जल्दी खत्म हो जाएगा। इस साल माता के साथ किसी प्रकार के विवाद से बचना चाहिए।
पिता और भाई के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। मुश्किल घड़ी में सगे-संबंधियों और परिजनों का सहयोग मिलेगा। इस साल परिजनों की सलाह आपको फायदा पहुंचा सकती है ।
प्यार और रिश्ते
वर्ष 2016 में वृषभ राशि के जातको को प्रेम-संबंधों में मिठास घोलने वाला सिद्ध हो सकता है। इस साल आपके प्रेम संबंध मजबूत हो सकते हैं। साल 2016 की शुरूआत में रिश्तों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। लेकिन इस समय के बाद आपकी लव लाइफ एकदम स्मूथ चलेगी। रिश्तों में शक को आने ना दें, शक इस साल आपके रिश्ते को बेहद कमजोर बना सकता है। इसलिए इस साल आवश्यक है कि आप अपने पार्टनर के ऊपर विश्वास बनायें रखें ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में वृषभ राशि के जातको को स्वास्थ्य के प्रति अधिक परेशान नहीं होना होगा। हालांकि इस साल वृषभ राशि के जातको को मोटापे या पेट की परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है। जीवनशैली से संबंधित बीमारियों जैसे गैस, बदहजमी आदि पर अगर गौर नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। इस साल खान-पान की आदतों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें। बदलते मौसम से होने वाली बीमारियां परेशान कर सकती हैं लेकिन इनसे अधिक घबराने की जरूरत नहीं होगी ।
वर्षफल
सितारे कहते हैं कि वृषभ राशि के लिए यह साल ख़ुशियोंं भरा रहेगा। यदि जीवनसाथी के साथ सच्चा प्यार और स्नेह है, तो सब कुछ निर्बाध रूप से चलेगा। इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ सुखमय पल बिताएंगे ।
|
|
मिथुन राशि के अक्षर क, का,की, कू, के, को, कौ, छ,ह,हा, छा से शुरु होते हैं | मिथुन राशि का स्वामी बुध होता हैं चूकी बूध बुद्धी का कारक होता हैं अतः इस राशि के जातक ज्यादातर बुद्धिमत्ता में प्रमुख होते हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
र्ष 2016 में मिथुन राशि के जातको को कुछ आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। वर्ष के अंत में हालांकि समस्याएं खत्म हो जाएंगी। थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ घर की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आय के अन्य स्त्रोत हासिल होंगे। इस वर्ष यदि आप मंहगी वस्तुएं नकदी रूप में खरीदे तो आपके लिए अच्छा साबित होगा।
किसी से लोन लेने या कर्ज लेने पर विचार ना करें, कर्ज लेने से परेशानी हो सकती है। बिजनेस में इस साल सोच-समझ कर पैसा लगाएं। इस साल पैसा आता-जाता रहेगा इसलिए अधिक समस्या महसूस नहीं होगी ।
शिक्षा और करियर
वर्ष 2016 में मिथुन राशि के छात्रों को थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी। इस साल जितनी आपने मेहनत की है हो सकता है उतनी सफलता ना मिले।
कार्यस्थल पर भी मिथुन राशि के जातको को थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। आपके कार्य में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे आप पर काम का दबाव अधिक हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको धैर्य और बुद्धिमत्ता से अपना काम संभालना होगा।
वर्ष के दूसरे भाग में आपकी सारी परेशानियां आपको समाप्त होती दिखाई देंगी। आपको आपकी मेहनत के लिए सम्मान और सरहना मिलने की उम्मीद है। यह वर्ष मीडिया, आईटी और इंजीनियरिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए भी काफी शुभ होगा ।
परिवार
मिथुन राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 दांपत्य जीवन के लिए बहुत ही शुभ हो सकता है। संबंधों में मजबूती बनी रहेगी। छोटे- छोटे विवादों से रिश्ते में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परंतु इससे चिंतित होने की आवश्यकता नहीं हैं। समय के साथ रिश्तों में आई दरारें भर जाएंगी।
इसके अलावा माता के साथ आपके बेहतर संबंध होंगे। पिता या भाइयों के साथ विवाद हो सकता है। साथ ही जीवनसाथी के परिवारजनों से भी विवाद हो सकता है ।
प्यार और रिश्ते
मिथुन राशि के जातक स्वभाव से ही बहुत रोमांटिक होते हैं। इनका स्वभाव में है कि यह किसी एक स्थान पर अधिक ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते हैं। वर्ष 2016 में चीजों का आनंद पाने के लिए इस राशि को अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ सकता है। यह वर्ष आपके लिए आनंदमय होगा, आपके जीवन में परेशानियों का योग दूर दूर तक नहीं है। इसलिए यह कहना गलत न होगा कि "यह वर्ष आपको ढेरों खुशियां देने वाला है ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में मिथुन राशि के जातको का स्वास्थ्य औसत रहने की संभावना है। मौसम बदलने के समय स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ सकती है। खान- पान पर विशेष ध्यान देना आवश्यक होगा। इसके साथ ही, कंधों, जननांगों और लिवर संबंधी कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। नियमित योग द्वारा आप इन बीमारियों से निजात पाने में सफल हो सकेंगे ।
वर्षफल
ग्रहों की चाल बताती है कि इस साल का ज़्यादातर भाग आपके अनुकूल रहेगा। प्यार और स्नेह के कारण जीवनसाथी के क़रीब रहेंगे, जो कि आप दोनों के सामंजस्य पर भी निर्भर करता है। जीवनसाथी का संबंध रिश्तेदारों के साथ मधुर रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें, पौष्टिक आहार लें और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें; कहा भी गया है - स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है ।
|
|
कर्क में हि, हू, हे,हो, डा,डी, डू ड़, डे, डो आते हैं | इस राशि का स्वामी चंद्रमा हैं | कर्क राशि के लोग ज्यादातर व्यवसाय में रहते हैं | खुद पर ध्यान ना देने पर ज्यादातर ये लोग अस्वस्थ
|
धन, व्यापार और कारोबार
वर्ष 2016 में कर्क राशि के जातको को पैसे के लेन-देन के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस साल कोई धोखे से आपके पैसे हड़प सकता है, सतर्क रहें।
हालांकि सावधानी के साथ अगर आप अपने काम को करते रहें तो इस साल धन प्राप्ति के अच्छे योग हैं। लापरवाही के कारण धन लाभ हानि में भी परिवर्तित हो सकता है। कारोबारियों के लिए भी यह वर्ष काफी शुभ है। लेकिन क्रोध व अहंकार से दूरी बनाए रखेंगे तो अच्छा होगा ।
शिक्षा और करियर
वर्ष 2016 कर्क राशि के छात्रों के लिए सफलता और प्रतिष्ठा दिलाने वाला सिद्ध होगा। इस साल प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य सभी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम आने के आसार हैं। सितारे आपके साथ हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आपको हिम्मत रखना होगा।
कर्क राशि के नौकरीपेशा जातकों को अपने जूनियर्स के साथ किसी प्रकार के वाद-विवाद से बचना चाहिए अन्यथा मान-हानि हो सकती है। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए भी समय अच्छा है। इस साल प्रमोशन मिलने के भी योग हैं ।
परिवार
कर्क राशि के जातको को वर्ष 2016 में अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान देना चाहिए। हो सकता है इस साल पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं सामने आएं। जीवन में जब घरेलू परेशानियाँ बढ़ जाएं तो अपने गुस्से पर काबू रख आप स्थिति को बाहर जाने से रोक सकते हैं। वर्ष के अंतिम महीनों में परिस्थितियां सामान्य हो सकती हैं, तब तक धैर्य और संयम रखने का प्रयास करें।
हालांकि इस साल जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन मौके गुजारने के मौके मिल सकते हैं ।
प्यार और रिश्ते
प्यार-मोहब्बत के लिए साल 2016 कर्क राशि के जातको के लिए अनुकूल है। इस वर्ष अगर किसी को प्रपोज करने का सोच रहें हैं तो कर दें, देर ना करें। अधिक उम्र के किसी शख्स की तरफ लगाव बढ़ सकता है। अगर अभी तक आप प्यार में अकसर फेल हो जाते हैं तो परेशान ना हो, समय आने पर आपको सच्चा साथी जरूर मिलेगा। अगर किसी के साथ रिश्ते में हैं तो उसे मजबूत बनाने का प्रयास करें ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में कर्क राशि के जातको को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गलत खानपान या फास्ट फूड की लत के कारण पेट से संबंधित बीमारियों से दो-चार होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें और समय पर चिकित्सक की सलाह लें। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर और नियमित व्यायाम कर इस साल आप कई बीमारियों से बच सकते हैं ।
वर्षफल
वर्ष कुंडली के अनुसार कर्क राशि वाले निजी ज़िन्दगी का भरपूर आनंद उठाएंगे, हालाँकि मुमकिन है कि परिवार के सभी सदस्यों के साथ संबंध अच्छे न रहेें। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है, किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने की संभावना है ।
|
|
सिंह राशि में म,मा,मी ,मू,मे,मो,मौ,मं,ट,टा टी़,टू, टो होते हैं | इसका स्वामी सूर्य हैं | इस राशि के लोग किसी के सामने झुकना नहीं पसंद नहीं करते हैं | इसका भाग्यशाली दिन रविवार होता हैं | शुभ रंग लाल होता हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
सिंह राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 बेहद शुभ साबित हो सकता है। इस वर्ष आपको आर्थिक स्थिति को लेकर चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वर्ष के दूसरे भाग में आपकी किस्मत और भी तेज हो सकती है। कम मेहनत से भी अधिक आमदनी की संभावना है।
अपना बिजनेस करने वाले जातको के लिए यह साल मुनाफा कमाने वाला साबित हो सकता है। रियल इस्टेट से जुड़े लोगों को कुछ नुकसान हो सकता है। कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है। इस साल शेयर बाजार में निवेश करना भी लाभदायक हो सकता है हालांकि इसके लिए वर्ष 2016 के मध्य तक का इंतजार करना शुभ होगा। ऑनलाइन खरीदारी में सावधानी बरतें अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है ।
शिक्षा और करियर
सिंह राशि के छात्रों के लिए साल 2016 बेहतरीन साबित हो सकता है। अगर आपने थोड़ी भी मेहनत की है तो उसका पूरा फल अवश्य मिलेगा। शिक्षकगण आपसे प्रसन्न रहेंगे और परीक्षा में सफलता पाने के योग हैं। वर्ष 2016 नौकरीपेशा जातको के लिए भी शुभ होगा। इस राशि के जातक भले ही किसी भी क्षेत्र में कार्यरत क्यों न हों उन्हें सराहना, सहयोग और ऐसी खुशी मिलने की संभावनाएं बन रही हैं जिनका वह काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। आपके द्वारा शुरू किया गया हर काम समय पर पूरा होने का योग है। साथ ही, आपको नौकरी के अलावा अन्य स्रोत से भी उचित लाभ प्राप्त हो सकता है। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को अच्छे ऑफर मिल सकते हैं ।
परिवार
वर्ष 2016 सिंह राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ है। थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव के साथ आपके जीवन में खुशियों बनी रहेंगी। आपका संबंध जीवन साथी के साथ प्यार भरा रहेगा। कुछ विवादों के चलते जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है। इसके अलावा पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे परंतु माता के साथ मतभेद हो सकता है। इसके अलावा आपके चाहने वालो और रिश्तेदारों के साथ आपके अच्छे संबंध होंगे ।
प्यार और रिश्ते
2016 का पूरा वर्ष आपके लिए बहुत शुभ साबित होगा। पूरे साल आपके प्रेम-संबंधों में मिठास बनी रहेगी। जीवन रोमांस और हसीन लम्हों से परिपूर्ण रहेगा। प्रेम विवाह के लिए साल बेहद शुभ है। यह वर्ष आपके जीवन में शांति, प्यार-मोहब्बत, सामंजस्य और समझदारी की बहार लेकर आएगा। अगस्त के बाद आपका प्रेम संबंध और मजबूत हो सकता है। अविवाहितों को भी अच्छे रिश्ते मिलेंगे ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में सिंह राशि के जातक स्वास्थ्य के धनी बने रहेंगे। हालांकि साल के कुछ साल मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। परंतु यह परेशानियां जल्द ही समाप्त हो जाएंगी। खान-पान पर ध्यान ना देने के कारण मोटापे, कमर दर्द या पेट की समस्या हो सकती है। आपको अपने सेहत के प्रति थोड़ा सजग रहने की आवश्यकता है ।
वर्षफल
वर्षफल के मुताबिक़ आपके लिए यह साल किसी उपहार से कम नहीं है। आपके जीवन का हर एक पहलू सही दिशा से होकर गुज़रेगा। जीवनसाथी और क़रीबियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहेंगे। सेहत की बात करें तो वजन बढ़ सकता है ।
|
|
कन्या राशि में पा,प,पु,पं,प,पे,पो,पौ,टो आते हैं | कन्या राशि के स्वामी बुध हैं | इसके लिये इसके जातक धार्मिक होते हैं | उनकी ईश्वर में बहुत निष्ठा होति हैं | मंगलवार को कन्या राशिवालों को कोई नया कार्य का आरंभ नहीं करना चाहिये |
|
धन, व्यापार और कारोबार
कन्या राशि के जातको को वर्ष 2016 में थोड़ी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इस वर्ष कोई आपको धोखा देकर पैसों का हेर-फेर कर सकता है। पैसों के मामलों में पूरी तरह सतर्कता बरतें, धोखा को नजदीकी भी दे सकता है।
बिजनेस में पार्टनरशिप करने के लिए थोड़ा इंतजार करें। साथ ही अगर कहीं पैसा निवेश करना चाहते हैं तो भी समय अनुकूल नहीं है। वर्ष के दूसरे छमाही में हालात बेहतर होंगे, उस दरमियान किसी निवेश के बारे में सोचना फायदेमंद होगा ।
शिक्षा और करियर
वर्ष 2016 कन्या राशि के छात्रों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकता है। परीक्षा के परिणाम अनुकूल होंगे। पूरे साल सितारें आपके साथ हैं, मन लगाकर तैयारी करने से परिणाम मनमाफिक होंगे।
जो लोग नौकरी की तलाश में हैं और कॅरियर शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। मीडिया या कला के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ हो सकता है। इस साल नौकरी में किसी प्रकार की परेशान नहीं होगी। सीनियर्स और बॉस का साथ मिलने के आसार हैं। वर्ष के अंत में प्रमोशन के भी योग हैं ।
परिवार
वर्ष 2016 में कन्या राशि के जातको को पारिवारिक स्तर पर थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने की संभावना है। किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचने का प्रयास करें, अन्यथा रिश्तों में दरार पड़ सकती है। आपसी मतभेद को बातचीत से ठीक करने का प्रयास करें।
हालांकि कन्या राशि के जातको के रिश्तों में मतभेद केवल जीवनसाथी के साथ ही नहीं बल्कि सभी के साथ हो सकते हैं। भाई-बहन और मित्रों के साथ अपने व्यवहार और बातचीत को उग्र ना होने दें, अन्यथा वाद-विवाद हो सकता है। गंभीर स्थिति में खुद को शांत रखने का प्रयास करना चाहिए ।
प्यार और रिश्ते
कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष 2016 प्यार के मामले में बेहतरीन साबित हो सकता है। प्रेम संबंधों की शुरूआत तथा विवाह के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा है। जो लोग पहले से ही प्रेम बंधन में बंधे हुए हैं उनके लिए भी यह साल प्यार में सफलता पाने वाला साबित हो सकता है।
हालांकि शक और समय ना देने के कारण कुछ जातकों के रिश्ते खराब हो सकते हैं जिसे नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए किसी पर लांछन या शक करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में कन्या राशि के लिए स्वास्थ्य एक चिंता का कारण बन सकता है। इसके साथ ही जातक को मानसिक तनाव तथा शारीरिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ सकता है। मुख्य तौर पर चेहरा, पाचनशक्ति, गला और आँत से संबंधित शिकायत बढ़ने या होने की संभावना है। हालांकि आहार का ध्यान रखते हुए नियमित योग करने से इन परेशानियों से निजात मिल सकता है। कोई पुरानी बीमारी आपको फिर से जकड़ सकती है इसलिए इस समय अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए ।
वर्षफल
दुर्भाग्यवश, जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता की कमी रह सकती है। परिजनों के साथ भी नोेंक-झोंक होने की ज़्यादा संभावना है। ज़िन्दगी का हर एक पहलू आपको परेशानी देने वाला हो सकता है; सेहत भी प्रभावित हो सकती है ।
|
|
तुला राशि के अंतर्गत र, रा, री,रु,रे,रो,रं,ता, त, तू, ते, तो, ती आते हैं | तुला राशि का स्वामी शुक्र हैं | इस राशि के लोग काफी सरल स्वभाव के होते हैं | जितना मिले उतने में ही जीवन व्यापन करते हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
तुला राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 में व्यापार के क्षेत्र में थोड़ी हानि हो सकती है। कोई वित्तीय फैसला लेने से पहले या निवेश के समय पूरी तरह से सोच-विचार कर ही आगे बढ़ें। अहंकार और जल्दबाजी के चक्कर में खुद का ही नुकसान हो सकता है। पैसों के लेन-देन में जल्दबाजी ना करें। दोस्तों या किसी भरोसेमंद से धोखा मिलने की आशंका है।
प्रोपर्टी में निवेश से पहले किसी बड़े-बुजुर्ग की सलाह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। फिजूलखर्ची से बचें और जितना हो सके कर्जा लेने से बचें ।
शिक्षा और करियर
नौकरी-पेशे में लगें हुए तुला राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 सामान्य रहने वाला है। इस दौरान यदि आपको कोई लाभ नहीं प्राप्त होगा तो किसी प्रकार की हानि भी होती नहीं दिखाई दे रही है। वर्ष के शुरूआत में आपको खुशियां अवश्य मिलेंगी। ऑफिस में बॉस और सहकर्मियों का इसके साथ ही, वरिष्ठजनों और सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को भी इस साल सफलता मिल सकती है। साथ ही प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोत्तरी का भी योग है।
छात्रों के लिए यह साल सामान्य रहेगा। परीक्षाओं में सफलता पूरी तरह मेहनत पर निर्भर होगी। शिक्षकों और किसी बड़े का सहयोग मिल सकता है ।
परिवार
वर्ष 2016 में तुला राशि पर शनि का प्रभाव है, इस कारण हो सकता है कि पारिवारिक स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो। परिवारजनों से मतभेद होने के आसार हैं लेकिन अपने गुस्से पर काबू किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता है। हो सकता है कि परिवार में एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना बढ़ें।
अन्य संबंधों के इतर माता-पिता के साथ रिश्तों में सुधार होगा ।
प्यार और रिश्ते
तुला राशि के जातको के लिए साल 2016 प्रेम संबंधों के लिहाज से निराश कर सकता है। इस वर्ष प्रेम-संबंधों में सफलता मिलने की संभावना कम है। प्रेमी या प्रेमिका के साथ बातचीत करते समय क्रोध ना करें अन्यथा संबंध और भी खराब हो सकते हैं। आपको याद रखना चाहिए कि सुझ-बुझ और ठंडे दिमाग के साथ हैंडल किए गए रिश्ते जरूर कामयाब होते हैं।
अविवाहितों को अच्छे रिश्ते के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन समय आने पर अच्छे रिश्ते अवश्य आएंगे ।
स्वास्थ्य
तुला राशि के जातको पर वर्ष 2015 में शनि की दशा है। इस कारण कई क्षेत्रों में थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य भी ऐसा ही एक क्षेत्र है जहां आपको परेशान होना पड़ सकता है। मौसमी बिमारियों से बचाव का उपाय पहले से कर के रखें। बीमारी के गंभीर होने से पहले उसके प्रति सचेत रहना उचित होगा ।
वर्षफल
तुला राशि के ऐसे जातक जिनका संयुक्त परिवार है, उनके परिजनोंं के बीच आपसी सौहार्द की कमी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ़ छोटे परिवारों में ख़ुशी का माहौल रहेगा, यानि इस मामले में ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ की बात सही साबित होगी। अपने जीवनसाथी के ऊपर किसी प्रकार का शक़ न करें तो बेहतर होगा ।
|
|
वृश्चिक राशि के अंतर्गत न,ना,नी, नु,ने,नो.नै, नं, या, यी, यू, य अक्षर आते हैं | वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल हैं | इस राशि के लोगो को किसी के मामले में दखल नहीं देते और ना अपनी निजी जिंदगी में किसी की दखलदांजी पसंद करते हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
वर्ष 2016 में व्यापारियों को अच्छा लाभ मिल सकता है। साल 2016 में आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। इस साल लक्ष्मी जी वृश्चिक राशि के जातको पर बेहद प्रसन्न हैं, उन्हें इस साल छोटे व्यवसाय से भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। मुसीबत के समय दोस्तों से भी पैसे मिल सकते हैं। हालांकि अगस्त से पहले किसी का निवेश करना लाभदायक नहीं है। अगस्त के बाद शेयर मार्केट या किसी अन्य जगह लगाए धन से लाभ हो सकता है ।
शिक्षा और करियर
साल 2016 में नौकरीपेशा लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। ऑफिस में किसी के व्यवहार से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपने गुस्से पर काबू रखकर इन परेशानियों से बच सकते है। अगस्त के महीने तक अपने गुस्से पर काबू रखें तो अच्छा होगा। सीनियर्स का सम्मान करें, आने वाले समय में आपको इनकी आवश्यकता पड़ सकती है ।
परिवार
वर्ष 2016 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए पारिवारिक स्तर पर बेहतरीन रहने वाला है। इस साल भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। नए मित्र बनेंगे। हालाँकि साल के कुछ दिनों में परिवार की तरफ से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष के दूसरे भाग में यानि अगस्त के बाद पारिवारिक संबंधों में मधुरता आने की संभावना है। माता के साथ विवाद हो सकता है जबकि पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आपको जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बैठाना होगा ।
प्यार और रिश्ते
वृश्चिक राशि के लिए वर्ष 2016 में प्रेम-संबंधों का अच्छा योग है। इस वर्ष प्रेम संबंधों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। अगर साल के शुरूआत में प्रेम संबंधों में कुछ परेशानी आए तो इससे घबराना नहीं चाहिए। अगस्त के बाद प्रेम संबंधों में सफलता के बेहतरीन योग हैं। अगर किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो अगस्त तक का इंतजार करना चाहिए। रिश्तों में अगर कोई मनमुटाव या गलतफहमी हो तो उसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में वृश्चिक राशि के जातको को स्वास्थ्य के प्रति अधिक चिंतित नहीं होना पड़ेगा। परंतु इस साल आलस के कारण परेशानी हो सकती है। आलस्य के चलते शरीर में भारीपन, मोटापे या चिड़चिड़ाहट आदि की समस्या भी हो सकती है। साल 2016 में वृश्चिक राशि के जातको को अपनी जीवनशैली पर ध्यान देना चाहिए। हृदय और पेट संबंधी कुछ परेशानी हो सकती हैं, हालांकि यह अल्पकालीन होंगी ।
वर्षफल
इस वर्ष वृश्चिक राशि वालों को जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना कर चलना होगा। निजी ज़िन्दगी में लगातार उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। बच्चों का व्यवहार आपको कुछ हद तक तनाव दे सकता है। आलस्यपूर्ण रवैया अपनाने से परहेज़ करें। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन में समय बिताने के कारण आपके कार्यों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है ।
|
|
धनु राशि में ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे आते हैं | धनु का स्वामी गुरु को माना जाता हैं | गुरु के कारण ही अपने हर कार्य को निष्ठापूर्ण निभाते हैं | गुरुवार धनु राशि का शुभ दिन होता हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
वर्ष 2016 में धनु राशि के जातको को थोड़ी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले उसके अच्छे और बुरे परिणामों के बारे में विचार कर लें। साल 2016 में फिजूलखर्ची से बचें अन्यथा वर्ष के अंत में आर्थिक समस्या हो सकती है। इस साल आपको फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करना सीखना चाहिए। साथ ही, अधिक से अधिक धन बचत करने की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए है आपको बेकार के खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। किसी भी प्रकार के लेन-देन में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि अपनों से धोखा मिलने की संभावना अधिक है।
वर्ष 2016 धनु राशि के व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। धनु राशि के जातकों को वर्ष के अंतिम दिनों में थोड़ा सतर्क रहकर निवेश करना चाहिए वरना नुकसान हो सकता है ।
शिक्षा और करियर
छात्रों के लिए साल 2016 बेहद प्रभावशाली साबित हो सकता है। छात्रों के लिए परीक्षा में सफलता के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी साल बेहतरीन साबित हो सकता है। प्रमोशन के आसार हैं। कार्यस्थल पर बॉस की शाबाशी और आय में वृद्धि हो सकती है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। ऐसी परिस्थिति में यदि आप अपने से सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखेंगे तो लाभ अवश्य होगा ।
परिवार
धनु राशि के जातको को वर्ष 2016 में गृहस्थ जीवन से संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के कुछ सदस्यों से विवाद हो सकता है। तनाव की स्थिति में किसी भी तरह की बहस से बचना चाहिए। हालांकि जीवनसाथी और माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। अगस्त के बाद घर में उत्पन्न तनाव की स्थिति में सुधार हो सकता है ।
प्यार और रिश्ते
वर्ष 2016 प्रेम संबंधों के लिए सामान्य रहेगा। इस साल लव लाइफ में किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। सब चीजें सहज तरीके से आती-जाती रहेंगी। प्रेम प्रसंगों के लिए साल बेहतरीन है। रिश्ते को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए। अगस्त के बाद समय की कमी के कारण लव लाइफ में प्यार और रोमांस की कमी महसूस हो सकती है ।
स्वास्थ्य
धनु राशि के जातको को साल 2016 में अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस साल फास्ट फूड खाने से कुछ समस्याएं हो सकती है। पेट की बीमारियों के योग हैं। इस साल धनु राशि के जातको को अपने आहार का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आंखों की सामान्य समस्याएं हो सकती हैं ।
वर्षफल
कभी-कभी परिजनों के साथ विवाद हो सकता है। भाई-बहनों से भी विवाद होने की संभावना है। इस वर्ष आप दूषित भोजन और दूषित पानी पीने से बीमार हो सकते हैं, इसलिए सावधानी अपेक्षित है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष अनुकूल है। अगस्त तक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, इसके बाद स्थितियों में स्वतः ही सुधार होगा ।
|
|
मकर राशि के लोगो के नाम भो.ज,जा,जी,जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी से आते हैं | मकर राशि का स्वामी शनि होता है | मकर राशि के लोग ईमानदारीप्रिय होते है |
|
धन, व्यापार और कारोबार
आर्थिक स्तर पर मकर राशि के जातको के लिए साल 2016 सामान्य रहेगा। राहु और केतू के कारण आर्थिक स्तर पर नुकसान हो सकता है। इस समय आपको अपने फिजूलखर्ची पर काबू रखना चाहिए। इस समय बचाए गए पैसे आने वाले समय में आपको आर्थिक नुकसान से बचा सकते हैं। पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें, यहां तक की परिजनों और सगे-संबंधियों से भी पैसों का लेन-देन पूरी तरह से जांच परख कर करें। व्यापारी वर्ग के लिए साल 2016 एक सफल साल साबित हो सकता है ।
शिक्षा और करियर
साल 2016 मकर राशि के छात्रों के खास साबित हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी साल 2016 खास है। प्रमोशन और अच्छी नौकरी के साथ मकर राशि के जातको को कार्य-स्थल पर पूरा सम्मान मिलने के आसार हैं। जो जातक नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें कुछ समय का इंतजार करना चाहिए ।
परिवार
वर्ष 2016 में मकर राशि के जातको की पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी। परिवार के कुछ सदस्यों से वैचारिक मतभेद होने की संभावना है, बेवजह की बातों से परेशान ना हो। भाई-बहन के साथ कुछ विवाद हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ भी मनमुटाव हो सकता है। अपने गुस्से पर कंट्रोल कर आप कई परेशानियों से बच सकते हैं। माता-पिता के साथ तो संबंध अच्छे रहेंगे ।
प्यार और रिश्ते
वर्ष 2016 प्रेम संबंधों के लिए सामान्य रहेगा। हालांकि जो लोग पहले से ही प्रेम संबंधों में बंधे हुए है उनके लिए यह वर्ष अच्छा होगा। दूरियों को मिटाने के लिए तथा अपना अकेलापन दूर करने के लिए आपको एक दूसरे के साथ थोड़ा और समय गुजारना होगा। नए प्रेम-प्रसंगों के लिए समय अनुकूल नहीं है। किसी के सामने अपने दिल की बात को रखने की कोशिश करें लेकिन दबाव ना डाले। समय के साथ हो सकता है दूसरी तरफ से भी हां सुनने को मिले ।
स्वास्थ्य
मकर राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है। इस वर्ष आपको सेहत के प्रति अधिक चिंता नहीं होगी। मौसम के बदलने और गलत खान-पान के कारण कुछ छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फिर भी यदि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे तो आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा। आपको मानसिक तनाव से बचने के लिए अधिक से अधिक खुश रहने का प्रयास करना चाहिए। हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन आपके सेहत के लिए जड़ी बूटी का काम कर सकता है ।
वर्षफल
निजी ज़िन्दगी से आपको उतनी सुख-शांति नहीं मिलेगी, जितना कि आप उम्मीद करेंगे। जीवनसाथी और परिजनों के साथ तक़रार हो सकती है, जिसके कारण परिवार का माहौल बिगड़ने की संभावना है ।
|
|
कुंभ राशि में गु,गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो,सौ, द,दा अक्षर आते हैं | कुंभ राशि का स्वामी शनि हैं | इस राश के लोग अपने कार्य बिना किसी के मदद के करना चाहते हैं | गुस्सा रहता हैं | पर जल्दी ही शांत हो जाता हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
वर्ष 2016 में कुंभ राशि के जातको की आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है। इस साल दूसरों की मदद करने से पहले अपनी स्थिति के बारे में विचार कर लें। फिजूलखर्ची के कारण आपको आने वाले समय में परेशानी हो सकती है। इस समय बचाया गया धन आपको आने वाले समय में फायदा देगा। कुंभ राशि के जातकों को साल के दूसरे भाग में पैसों के लेन-देन के प्रति बेहद सजग रहना चाहिए।
व्यापारियों और बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह साल बेहद उत्तम साबित हो सकता है। पाटर्नरशिप के काम में ईमानदारी बरतें अन्यथा नुकसान हो सकता है। साल के दूसरे भाग में यानि अगस्त के बाद बिजनेस में कुछ समस्याएं हो सकती हैं लेकिन यह अल्पकालीन होंगी। मुश्किल समय में किसी से वाद-विवाद करने से बचें ।
शिक्षा और करियर
नौकरीपेशा लोगों के लिए वर्ष 2016 बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। कुछेक परेशानियों को छोड़ दिया जाए तो शेष वर्ष शुभ साबित होगा। इस वर्ष नौकरी पेशा लोगों की तरक्की के प्रबल योग हैं, मेहनत करते रहें और निराश ना हो। नौकरी से संबंधित किसी भी मामले में यह वर्ष आपके लिए बेहतर साबित होगा। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को भी इस साल अवश्य सफलता मिलेगी। करियर में अच्छा स्टार्ट मिलने की संभावना है।
विद्यार्थियों के लिए यह साल मिला-जुला हो सकता है। अधिक मेहनत का परिणाम कम मिले तो घबराइएगा नहीं, वक्त आने पर आपको अपने हिस्से की सफलता अवश्य मिलेगी ।
परिवार
वर्ष 2016 में कुम्भ राशि के जातको को पारिवारिक स्तर पर कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। मुश्किल की घड़ी में अपना धैर्य बनाए रखें और क्रोध पर नियंत्रण रखें। आपसी रिश्तों को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप रिश्तों को लेकर थोड़ा सजग रहें। इस वर्ष माँ और जीवनसाथी के के साथ रिश्ते मधुर हो सकते हैं। पिता या भाई-बहनों के साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है। इससे बचने के लिए वाद- विवाद से परहेज रखना चाहिए ।
प्यार और रिश्ते
कुंभ राशि के जातको के लिए वर्ष 2016 प्रेम-संबंधों के मामले में सामान्य रहेगा। दैनिक जीवन में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण जीवनसाथी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, यह बात रिश्ते में खटास डाल सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में पारदर्शिता रख इसे मजबूत बनाया जा सकता है। अपनी लव लाइफ में इस साल शक को बीच में ना लाएं, अन्यथा स्थिति बेहद पेचीदा हो सकती है।
नया रिश्ता बनाने और किसी को प्रपोज करने के लिए यह साल बेहतरीन है। अविवाहितों को इस साल अच्छे रिश्ते मिल सकते हैं ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 कुंभ राशि के जातको के लिए स्वास्थ्य के स्तर पर बेहतरीन साबित हो सकती है। साल के अधिकांश समय किसी तरह की समस्या नहीं होगी। वर्ष के कुछ महीनों में थोड़ी-बहुत परेशानी हो सकती है। बुरी आदतों, अनियमित जीवनशैली, शराब आदि से दूर रहने का प्रयास करें। खान-पान और मौसम से होने वाली बीमारियों के योग हैं लेकिन यह कुछ ही समय के लिए आपको परेशान कर सकते हैं। इस वर्ष हो सकता है आप शराब, सिगरेट जैसे नशों की तरफ आकर्षित हों लेकिन ऐसा होने से खुद को बचाए ।
वर्षफल
गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। थोड़ी-बहुत दिक़्क़त हो सकती है, लेकिन बृहस्पति के सातवें भाव में मौजूद रहने के कारण मामला ज़्यादा नहीं बिगड़ेगा। जो लोग पारिवारिक विवाद से ऊब कर परिवार से दूर जाना चाहते हैं, उनके लिए ऐसा क़दम उठाना उनकी इच्छा-शक्ति पर निर्भर करता है ।
|
|
मीन राशि के अंतर्गत दि.दू, झं, थ, था, दे, दो, च, चा, ची आते हैं | मीन का राशि स्वामी गुरु होता हैं | ये ठंड़े दिमाग , मेहनती मेल मिलाप रखनेवालें दुसरों की मदद करने को उत्साहीत होते हैं | गुरुवार मीन राशि का शुभ दिन होता हैं |
|
धन, व्यापार और कारोबार
मीन राशि के कारोबारियों को वर्ष 2016 में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। साल के शुरुआती महीनों में थोड़ी परेशानी आ सकती है लेकिन अगस्त के महीने के बाद समय अनुकूल है। आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं। मीन राशि के जातको को इस साल अपने करीबियों से पैसे के लेन-देन में सतर्क रहना चाहिए अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
शिक्षा और करियर
मीन राशि के नौकरीपेशा जातको को वर्ष 2016 में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अगस्त के बाद अच्छी नौकरी और प्रमोशन आदि की सभी संभावनाएं हैं।
वर्ष 2016 में आपको नौकरी से संबंधित थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता। इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आपको अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी। अगस्त माह के बाद अच्छी नौकरी का योग है। परंतु जब तक आपको नई नौकरी न मिले पुरानी नौकरी से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपको अगली जॉब के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है ।
परिवार
वर्ष 2016 के अगस्त माह तक आपको कुछ पारिवारिक समस्याओँ का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ अच्छे संबंध बनाने के प्रयास असफल हो सकते हैं। लेकिन वैवाहिक जीवन में अगस्त माह के बाद थोड़ी स्थिरता आने की संभावना है। ऐसे समय में आपको दूसरों पर अपनी इच्छाएं थोपने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ऐसा करने से विवाद बढ़ सकता है ।
प्यार और रिश्ते
मीन राशि के जातको के लिए प्रेम संबंधों की दिशा में वर्ष 2016 कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा है। साल के शुरुआती महीनों में प्यार में कई पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। अगर आपके दिल में किसी के लिए कुछ है तो उसे अगस्त तक संभाल कर रखें। साल के दूसरे भाग में प्यार के लिए अनुकूल योग हैं। इस दौरान रिश्तों में मधुरता और मजबूती आएगी। प्रेम संबंधों में होने वाली गलतफहमी से बचें अन्यथा समस्या हो सकती है। किसी के विषय में राय बनाने में जल्दबाजी ना करें इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंच सकता है ।
स्वास्थ्य
वर्ष 2016 में मीन राशि के जातको को अपने सेहत के मामले थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा। वर्ष के शुरूआत में स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। इस समय गलत खान-पान के कारण आँत, लिवर, किडनी, पेट या रक्त जनित समस्याएं हो सकती है। खान-पान के प्रति सजग रहकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है। इस साल मीन राशि के जातकों को अपनी जीवनशैली में सुधार करना चाहिए ।
वर्षफल
प्रधान हो सकता है। मुमकिन है कि पारिवारिक जीवन में भी कुछ निराशा रहे। लेकिन आप क़तई चिन्ता न करें, क्योंकि उचित व्यवहार और अच्छे विचारों के द्वारा आप इनसे उबर सकते हैं ।
|
|
|