Vrat Tyohar
 
 


   Share  family



   Print   



 
Home > Vrat & Tyohar > Achala Ekadashi
 
   
अचला एकादशी
ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को अचला एकादशी कहते है इसे अपरा एकादशी भी कहते है । इस व्रत के करने ब्रह्यहत्या, परिनिन्दा, भूत योनि जैसे निकृष्ट कर्मो से छुटकारा मिल जाता है तथा किर्ति, पुण्य एवं धन धान्य में अभिवृद्धि होती है ।
कथा ः प्राचीन काल मे महीधव्ज नामक धर्मात्मा राजा राज्य करता था विधि की विडबना देखिये कि उसी का छोटा भाई वज्रध्वज बडा ही क्रूर, अधर्मी था वह अपने बडे भाई को अपना बैरी समझता था उसने एक दिन अवसर पाकर अपने बडे भाई राजा महीध्वज ही हत्या कर दी और उसके मृत शरीर को जंगल में पीपल के पेड के नीचे गाड दिया ।
राजा की आत्मा पीपल पर वास करने लगी और आने जाने वाले सताने लगी। अकस्मात् एक दिन धौम्य ऋषि उधर से निकले। उन्होने तपोबल से प्रेत के उत्पात का कारण तथा उसके जीवन वृतांत को समझ लिया । ऋषि महोदय ने प्रसन्न होकर प्रेत को पीपल के वृक्ष से उतारकर परलोक विद्या का उपदेश दिया अंत मे ऋषि ने प्रेत योनि से मुक्ति पाने के लिए ”अचला“ एकादशी व्रत करने को कहा अचला एकादशी व्रत करने से राजा दिव्य शरीर धारण कर स्वर्गलोक को चला गया ।
   
 
 
होम | अबाउट अस | आरती संग्रह | चालीसा संग्रह | व्रत व त्यौहार | रामचरित मानस | श्रीमद्भगवद्गीता | वेद | व्रतकथा | विशेष